Logo
Xiaomi 14 Ultra : शाओमी 14 अल्ट्रा मोबाइल को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसी माह लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाइए, क्योंकि यह इसके पहले वाले मोबाइल शाओमी 13 अल्ट्रा से महंगी कीमत में मिलेगा।

Xiaomi 14 Ultra : शाओमी 14 अल्ट्रा को फरवरी 2024 में लॉन्च करने की उम्मीद है। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मोबाइल को (MWC) यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक चलेगा। शाओमी 14 अल्ट्रा के साथ कई अन्य शाओमी 14 मॉडल स्मार्टफोन आने की उम्मीद है। Xiaomi 14 Ultra को शाओमी 13 Ultra के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। 

13 अल्ट्रा से महंगा होगा Xiaomi 14 Ultra 

शाओमी 14 अल्ट्रा को चीन में Xiaomi के सबसे बढ़िया एंड्रॉयड कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में जल्द लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, यह मोबाइल 13 अल्ट्रा से भी अधिक महंगा होगा।  

टिपस्टर @digitalchatstation ने Xiaomi 14 Ultra को लेकर एक डिटेल्स जारी की है। इसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन में लीका ब्रांडेड क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी बेहतर बैटरी के चलते इसकी प्राइस बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, नए फीचर्स होने से इसकी कीमत 98$ यानी 8 हजार रुपए तक बढ़ सकती है।

शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

1. फोन में क्ववालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर होगा। 

2. Xiomi 14 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2k AMOLED स्क्रीन होगी। 

3. फोन 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,180 mAh की बैटरी को सपोर्ट करेगा। 

4. सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

5. हैंडसेट एंड्रॉयड 14 वर्जन पर चलेगा।

6. इस मोबाइल का प्राइमरी कैमरा लेईका समिलक्स लेंस से लैस है, जिसको Sony LYT-900 के 50MP प्राथमिक कैमरा के साथ जोड़ा जाएगा। 

7. 50 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 
8. 50 MP Sony IMX8- सीरीज अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 

9. 50 MP टेलीफोटो लेंस 
 
 

5379487