Logo
Xiaomi 15: शाओमी जल्द ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन को हाल ही में BIS डेटाबेस पर देखा गया है।

Xiaomi 15 Launched Soon in india: Xiaomi जल्द ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन Xiaomi 15 को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन BIS पर देखा गया है, जो हैंडसेट के जल्द ही लॉन्च होने के संकेत देता है। यहां हम इस अपकमिंग फोन की अब तक लीक हुई डिटेल्स को कवर कर रहे हैं, जिसमें फोन की बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर जैसी मुख्य विशेषताएं शामिल है। आइए देखें...   

Xiaomi 15 को BIS पर देखा गया
अपकमिंग प्रीमियम फोन Xiaomi 15 को BIS प्लेटफ़ॉर्म (91Mobiles के माध्यम से) पर 24129PN74I मॉडल नंबर के साथ देखा गया। इससे इस डिवाइस के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिलती, लेकिन यह पुष्टि होती है कि भारत में इसकी जल्द ही एंट्री होने वाली है।

ये भी पढ़ेः- cyberstud X7 ANC TWS ईयरबड्स लॉन्च: स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा 70 घंटे का बैटरी बैकअप, देखें कीमत  

हालांकि इस लिस्टिंग में केवल फोन के बेस वेरिएंट Xiaomi 15 को ही देखा गया है, न कि हाई एंड प्रो वेरिएंट को। इसलिए अभी फोन की अधिकारिक घोषणा होने तक इंतजार करना चाहिए। ब्रांड ने अभी तक Xiaomi 15 के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Xiaomi आने वाले हफ़्तों में आधिकारिक टीज़र शेयर करना शुरू कर सकता है। 

ये भी पढ़ेः- क्रोमा ने Black Friday Sale का किया ऐलान: 60% तक छूट पर मिलेंगे धाकड़ फोन, Earbuds समेत कई गैजेट्स, देखें डिटेल  

Xiaomi 15 की खासियत (अफवाह) 
पिछली रिपोर्टों के मुताबिक, Xiaomi 15 में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.36-इंच OLED डिस्प्ले है। हुड के नीचे, यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा यूनिट वाले 50-मेगापिक्सल कैमरा हैं, जबकि सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,400mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi 15 बॉक्स से बाहर Android 15 OS आधारित HyperOS 2.0 कस्टम स्किन पर चलता है।

5379487