Xiaomi 15 Ultra: शाओमी अपने अगले नए स्मार्टफोन के तौर पर Xiaomi 15 Ultra को पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। अफवाहों के बीच इस फोन को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिसमें फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि की गई है।
अब 15 Ultra को MIIT (मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे डिवाइस के एक प्रमुख फीचर की पुष्टि होती है। इसके अलावा, टिप्स्टर DCS ने Xiaomi 15 Ultra की बैटरी के बारे में भी जानकारी साझा की है।
Xiaomi 15 Ultra का MIIT सर्टिफिकेशन
Xiaomi 15 Ultra MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर 25019PNF3C के साथ लिस्टेड है। इस मॉडल नंबर में 'C' का मतलब है कि यह डिवाइस चीन का वेरिएंट है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह सैटेलाइट कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड का समर्थन करेगा, जो उन क्षेत्रों में दो-तरफा SOS संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करेगा, जहां कोई सेलुलर कवरेज नहीं होता है। यह फीचर पहले Xiaomi 14 Ultra में था, लेकिन केवल चीन बाजार तक सीमित था।
5G-enhanced मोबाइल ब्रॉडबैंड भी
MIIT सर्टिफिकेशन के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra NR SA/NR NSA/TD-LTE/LTE FDD/WCDMA/GSM सहित कई नेटवर्क मानकों का समर्थन करेगा। इसके अलावा, इसमें 5G-enhanced मोबाइल ब्रॉडबैंड (eMBB) तकनीक भी होगी।
ये भी पढ़ेः- iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत: ₹8,100 की बंपर छूट के साथ यहां से करें ऑर्डर; देखें डिटेल
बैटरी में संभावित अपग्रेडशन
MIIT सर्टिफिकेशन के अलावा, टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर Xiaomi 15 Ultra की बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी दी है। टिप्स्टर ने पहले स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर निराशा व्यक्त की थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह समस्या हल हो गई है। Xiaomi 14 Ultra के चीन और वैश्विक वेरिएंट क्रमशः 5,300mAh और 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं।
इसके अलावा, यह Xiaomi 14 Pro की तुलना में भी अधिक बैटरी क्षमता के साथ आता है। इस साल का Xiaomi 15 Pro 6,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi 15 Ultra में भी समान आकार की या उससे बड़ी बैटरी हो सकती है।