Logo
Xiaomi Pad 7 Launch in india: Xiaomi ने भारत में अपना नया Xiaomi Pad 7 को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 11.2 इंच के 3.2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है।

Xiaomi Pad 7 Launch in india: Xiaomi ने भारत में अपना नया Xiaomi Pad 7 को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 11.2 इंच के 3.2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और Nano Texture Display ऑप्शन है। इस डिस्प्ले में एंटी-ग्लेयर और एंटी-रिफ्लेक्टिव फीचर्स मिलते हैं, जो 99% इंटरफेरेन्स लाइट को कम करते हैं। साथ ही रिफ्लेक्टिविटी को 65% तक घटाते हैं और यह बेहतर आंखों की सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे यह तेज़ रोशनी में भी क्लीयर दिखाई देता है।

यह टैबलेट Snapdragon 7+ Gen 3 SoC द्वारा संचालित है और इसका डिज़ाइन यूनिबॉडी मेटल है। यह Android 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है, जिसमें AI Writing, AI Live Subtitles और Xiaomi Creation फीचर्स शामिल हैं।

Xiaomi Pad 7: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस डिवाइस में 11.2 इंच की डिस्प्ले है,जो 3200 x 2136 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट से लैस है। साथ ही इसमें HDR 10, AI HDR एन्हांसमेंट, Dolby Vision, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट रिडक्शन, TÜV Rheinland सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट की सुविधा भी मिलती है। 

ये भी पढ़े-ः Redmi का 200MP कैमरा फोन हुआ सस्ता: 11 हजार की भारी बचत के साथ अभी करें ऑर्डर, देखें शानदार डील  

प्रोसेसर: यह Octa Core Snapdragon 7+ Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म, Adreno 732 GPU चिप पर रन करता है

RAM: 8GB / 12GB LPDDR5X

स्टोरेज: 128GB (UFS 3.1) / 256GB (UFS 4.0)

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13MP रियर कैमरा, PDAF, f/2.2 अपर्चर मिलता है। सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: पावर के लिए डिवाइस में 8850mAh (typ) / 8650mAh (min) बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढे़-ः Google Pixel जनवरी 2025 अपडेट: बग फिक्स और नए सुरक्षा पैच के साथ रिलीज, जानें आपके फोन को मिलेगा या नहीं

ऑडियो: 4 स्पीकर्स, Dolby Atmos, 4 माइक्रोफोन्स

कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, USB Type-C, IP52 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट

कीमत और उपलब्धता

  • 8GB + 128GB मॉडल: ₹27,999
  • 12GB + 256GB मॉडल: ₹30,999
  • 12GB + 256GB Nano Texture Display एडिशन: ₹32,999
  • कलर ऑप्शन: Graphite Grey, Mirage Purple, Sage Green

एक्सेसरीज़:

  • Xiaomi Pad 7 की Focus कीबोर्ड: ₹8,999
  • कवर: ₹1,499
  • Xiaomi Focus पेन: ₹5,999

यह टैबलेट 13 जनवरी से Amazon.in, mi.com और Xiaomi Retail स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। Nano Texture Display एडिशन और कीबोर्ड फरवरी 2025 में उपलब्ध होंगे।

लॉन्च ऑफ़र:
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ₹1,000 डिस्काउंट। 
6 महीने तक नो-कोस्ट EMI विकल्प। 

5379487