Illusion Optical: ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी नजरें 'बाज' जैसी तेज हैं, तो यह चैलेंज आपके लिए है। इस छवि में नंबर 96 छिपा हुआ है, और आपको इसे 7 सेकंड में ढूंढना है।
क्या होता है ऑप्टिकल इल्यूजन?
ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृश्य भ्रम। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारी आंखों और दिमाग को चुनौती देती है। ये भ्रम 3 प्रकार के हो सकते हैं: भौतिक (Physical), शारीरिक (Physiological) और संज्ञानात्मक (Cognitive)।
कैसे खोजें नंबर 96?
इस टेस्ट में नंबर 96 को ऐसी जटिल आकृतियों और रंगों के बीच छुपाया गया है, जो उसे पहचानना मुश्किल बना देता है। ध्यानपूर्वक देखने पर आप पाएंगे कि ये नंबर बैकग्राउंड से थोड़ा अलग है। आपको यहां हम कुछ टिप्स बताते है, जिससे आपको इसको पहचानना थोड़ा आसान हो जाएगा। सबसे पहले रंगों और आकृतियों के बीच बारीकी से अंतर करें। इसके बाद जहां आपको हल्का असामान्य लगे, वहां अपना ध्यान केंद्रित करें। धैर्य रखें और नंबर को ढूंढ़ने की कोशिश करें।
क्या आप सफल हुए?
अगर आपने इसे 7 सेकंड में ढूंढ़ लिया, तो बधाई! आप वाकई 'हॉक आई' के मालिक हैं। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं। बार-बार प्रयास करने से आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल बेहतर हो सकती हैं।
यहां छिपा है 96 नंबर
आपको बता दें कि 96 नंबर फोटो में नीचे से तीसरी लाइन पर है। ध्यान से देखिए तो दिखेगा आखिरी चौथा नंबर सबसे अलग है। जी हैं, यही 96 नंबर है।