3D Printer Nozzle Jalebi Viral Video: स्ट्रीट फूड को लेकर तरह-तरह के प्रयोग अक्सर देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी कई बार अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट सामने आ जाते हैं। कभी समोसे के ऊपर मंचूरियन की टॉपिंग तो कभी मसाले वाला गुलाबजामुन। हाल ही में एक ऐसा ही दिमाग हिलाने वाला एक्सपेरिमेंट सामने आया है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर 3D Printer Nozzle की मदद से जलेबियां बना रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद से ही ये काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोगों का दिमाग घूम रहा है।
ऐसी जलेबी बनाना नहीं देखा होगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अकाउंट @AryamanBharat से शेयर किया गया है। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा 'ये किसने सोचा कि 3डी प्रिंटर नोजल से जलेबी बनाने का आइडिया अच्छा है।' पोस्ट किए वीडियो में एक वेंडर गर्म तेल की कड़ाही में 3डी प्रिंटर नोजल की मदद से जलेबियां बनाता नजर आ रहा है। पारंपरिक तौर पर जलेबी का बनना तो सभी ने देखा है, लेकिन जो भी 3डी प्रिंटर से जलेबियां बनते देखेगा तो ये तरीका उसे हैरान कर देगा।
Who the hell thought that a 3D printers nozzle would be a good idea to make Jalebis 😭😭😭 pic.twitter.com/l8A4p4iawa
— Aryaman (@AryamanBharat) February 20, 2024
7 लाख व्यूज मिले
सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद से ही इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इसे लगभग 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 5 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
इसे भी पढ़ें: क्रेज़ी करने वाला कॉम्बिनेशन: समोसे के ऊपर मंचूरियन की टॉपिग, 20 रुपये में धड़ल्ले से बिक रही डिश, देखें VIDEO
लोग पूछ रहे जलेबी है या नूडल्स
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उस पर दिलचस्प कमेंट्स भी आ रह हैं। कोई दुकानदार की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे जलेबी के साथ छेड़छाड़ बता रहा है। एक यूजर ने लिखा 'हम इसे कहां से खरीद सकते हैं? इसे हमारी रोबोटिक आर्म में जोड़ लेंगे! रोबोटिक जलेबी अपने आप में एक मील का पत्थर है।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये ज्यादा स्वीट नूडल्स जैसी दिख रही है।'
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: शख्स ने प्लेन को बना दिया लक्ज़री विला, 2 बेडरूम, स्वीमिंग पूल भी; Anand Mahindra ने दिया ऐसा रिएक्शन