Kaziranga National Park: हाथियों का एक झुंड असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरा तो सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए। वहां पर मौजूद सैलानी देखते ही रह गए। इस मनोरम दृश्य को लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। तीन मिनट के इस वायरल वीडियो में 45 हाथियों का झुंड हाईवे पार करता हुआ नजर आ रहा है। हाथियों के झुंड में बेबी एलिफेंट भी शामिल था।
#WATCH | A herd of elephants crosses National Highway 715 passing through Assam's Kaziranga National Park pic.twitter.com/c3cQIfCPqK
— ANI (@ANI) July 4, 2024
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
राष्ट्रीय राजमार्ग 715 को पार करता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी बीच सड़क पर सैलूट ठोका रहा है। इस शानदार नजारे को सैलानियों ने अपने मोबाइल पर कैद किया है।
पीएम मोदी कर चुके हैं हाथी की सवारी
बता दें, 9 मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम गए थे। हैं। जहां पीएम मोदी काजीरंगा नैशनल पार्क पहुंच कर हाथी की सवारी की। प्रधानमंत्री काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सेंट्रल कोहोरा रेंज के पास पुलिस अतिथि गृह में ठहरे थे।