Bihar News: बिहार की एक ट्रेन में यात्रियों ने चोर को पकड़कर खिड़की से लटका दिया। करीब एक किमी तक ट्रेन पटरी पर दौड़ती रही और चोर खिड़की से लटका रहा। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई की। इस दौरान चोर छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। हालांकि ट्रेन की स्पीड धीमी होते ही चोर के कुछ साथी वहां पहुंच गए और उसे छुड़ाकर अपने साथ ले गए। घटना का वीडियो सामने आया है। मामला भागलपुर का बताया जा रहा है।
दरअसल, मंगलवार को भागलपुर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में सवार एक महिला फोन पर बात कर रही थी। तभी एक चोर ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। लेकिन अन्य यात्रियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया। चोर को चलती ट्रेन से लटका दिया। कभी लोग उसकी पिटाई करते तो कभी उसे अपनी तरफ खींचते रहे। चोर यही कहता रहा कि छोड़ दीजिए, वरना हाथ टूट जाएगा। करीब एक किमी ट्रेन के आगे निकलने के बाद चेन पुलिंग हुई। तभी कुछ लोग चोर को उतारकर अपने साथ मोजाहिदपुर की तरफ ले गए। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह पहला मामला नहीं है, जब किसी चोर को ट्रेन से लटकाया गया। भागलपुर में लैलख-घोघा रेलवे स्टेशन के बीच एक गिरोह मोबाइल की चोरी कर भाग रहा था। इसी बीच ट्र्रेन चल पड़ी। अन्य चोर भागने में कामयाब हुए। लेकिन एक चोर को लोगों ने पकड़कर खिड़की से लटका दिया था। बाद में चोर को इमरजेंसी खिड़की से अंदर खींचकर लोगों ने जमकर पिटाई की थी।
Watch Video...
चलती ट्रेन से पैसेंजर का फोन छीनकर भाग रहे झपटमार को यात्री ने पकड़ लिया और करीब 1 किमी तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा। बाद में ट्रेन धीमी हुई तो उसे कुछ लोग पीटते हुए ले गए जिन पर उसका सहयोगी होने का ही शक है। वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/9KujB0KcGO
— अमरेन्द्र खलबली amrendra khalbali (@Khalbaali) January 17, 2024