Ajab Gajab News: दुनिया में कई ऐसे होटल और रेस्टोरेंट हैं जो कि अपने यूनिक फूड की वजह से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। लेकिन क्या आपने कई कोई ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में सुना है जिसमें लोग थप्पड़ खाने के लिए भी जाते हैं। जी हां, जापान में एक ऐसा ही रेस्टोरेंट खुला है जो कि अब काफी लोकप्रिय होने लगा है। इस रेस्टोरेंट में कस्टमर खाने के अलावा महिला वेटरों से थप्पड़ खाने भी जाते हैं। महिला वेटर्स ग्राहकों को उनकी डिमांड के हिसाब से थप्पड़ जड़ती हैं।
थप्पड़ खाने के लिए चुकाते हैं पैसा
दुनिया में अजीबो-गरीब मामले लगातार सामने आते ही रहते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक नागोया में स्थित जापानी रेस्टोरेंट शाचीहोको-या में विजिटर्स खाने के पहले थप्पड़ खाते हैं। ये सब उनकी इच्छा से ही होता है और इसके लिए उन्हें पैसा भी चुकाना पड़ता है। 300 जापानी येन (170 रु) में कीमोनो ड्रेस पहनी महिला वेटर कस्टमर को गाल पर एक के बाद एक लगातार थप्पड़ जड़ती है।
This is Shachihokoya - a restaurant in Nagoya - where you can buy a menu item called 'Nagoya Lady's Slap' for 300 yen pic.twitter.com/19qPM1Ohac
— Bangkok Lad (@bangkoklad) November 29, 2023
इसके अलावा अगर कस्टमर किसी विशेष महिला स्टॉफ मेंबर के हाथों गाल पर थप्पड़ खाना चाहता है तो उसे 500 जापानी येन (283 रु) चुकाने पड़ते हैं। जापान के लोगों के साथ विदेशों से आने वाले विजिटर्स भी रेस्टोरेंट में मिल रही इस अजीबोगरीब सुविधा को काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बैंकॉक लाड नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है। इस वीडियो में कैप्शन दिया गया है "यह शाचीहोको है, नागोया में एक रेस्टोरेंट, जहां आप मेन्यू आइटम 'नागोया लेडी स्लेप' 300 येन में खरीद सकते हो।" कम वक्त में ही वीडियो काफी वायरल हो गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला वेटर्स द्वारा थप्पड़ मारने के बाद कस्टमर्स गुस्सा होने के बजाय खुद को ज्यादा रिलेक्स फील किया। इतमना ही नहीं उन्होंने थप्पड़ मारने वाले स्टॉफ मेंबर को धन्यवाद भी दिया।