Donald Trump Victory speech: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका चुनाव में जीत से महज दो कदम दूर हैं। चुनाव में जीत करीब तय होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। ट्रंप ने अमेरिकी जनता का आभार जताया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "हमने वह कर दिखाया है, जो लोगों को असंभव लगता था।" ट्रंप ने देश की सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया और कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। उन्होंने इस जीत को ईश्वर का आशीर्वाद बताया और कहा कि भगवान ने मुझे इसी दिन और अमेरिका की सेवा करने के लिए बचाया था।
अलास्का, नेवादा और एरिजोना में जीत का जश्न
ट्रंप ने अपनी जीत को अलास्का, नेवादा और एरिजोना जैसे राज्यों को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने इसे अविश्वसनीय कहा और कहा कि मैं अमेरिकी परिवारों और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा। ट्रंप ने कहा कि आने वाले चार साल अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मेरी योजना है कि मैं अगले चार सालों में देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाऊंगा।
Donald Trump gives his victory speech after being elected. 🇺🇸pic.twitter.com/LYl7ZPTnQn
— DramaAlert (@DramaAlert) November 6, 2024
'यह अमेरिकी इतिहास की सबसे शानदार जीत'
ट्रंप ने कहा कि यह चुनावी जीत अमेरिकी इतिहास की सबसे शानदार जीत है। ट्रंप ने कहा कि वे हर अमेरिकी परिवार के लिए लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के कुछ प्रमुख मुद्दों पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने इसे एक ऐसी जीत बताया है जो लंबे समय तक लोगों के जेहन में बनी रहेगी।
कमला हैरिस स्विंग स्टेट्स में पिछड़ीं
स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस की हार का अंदेशा जताया जा रहा है। इन राज्यों में ट्रंप ने बढ़त बना ली है, जिससे हैरिस की हार लगभग तय मानी जा रही है। स्विंग स्टेट्स वो राज्य होते हैं, जहां दोनों पार्टियों के वोटों का अंतर बेहद कम होता है। इस चुनाव में ट्रंप ने सात में से दो स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल की है और पांच में बढ़त बनाई है।
संसद पर भी ट्रंप ने किया कब्जा
राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के लिए भी चुनाव हुए। रिपब्लिकन पार्टी ने ऊपरी सदन सीनेट में जीत हासिल की है। रिपब्लिकन पार्टी को 93 में से 51 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए 50 सीटों की जरूरत थी। निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भी रिपब्लिकन पार्टी आगे है। इसके साथ ही ट्रंप की आगामी सरकार को अहम फैसले लेने में किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़गा।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन की बढ़त
कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट्स को 133 सीटें मिली हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी को 174 सीटें मिली हैं। कुल 435 सदस्यों वाले इस सदन में रिपब्लिकन की मजबूत पकड़ दिखाई दे रही है। अगर ट्रंप इस चुनाव में जीत जाते हैं, तो वे 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। ट्रंप इस चुनाव में जीत के साथ ही दूसरी बार राष्ट्रपति बनकर व्हाइट हाउस में लौटेंगे। ट्रंप का पहला कार्यकाल 2017 से 2021 तक था।