Logo
Israel Bus Blast: इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार (20 फरवरी) की रात बड़ा विस्फोट हुआ। तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाकों से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद रेल और बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Israel Bus Blast: इजराइल में गुरुवार (20 फरवरी) की रात बड़ी घटना हो गई। राजधानी तेल अवीव में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाकों से हड़कंप मच गया। दो बसों में भी बम पाए गए। ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इजरायली पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। घटनाओं पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। धमाके के बाद देशभर में रेल और बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

बसों और ट्रेनों सेवाएं रोकीं 
बाट याम में हुए धमाकों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके। इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने आईडीएफ को आदेश दिए हैं कि वेस्ट बैंक स्थित शरणार्थी शिविरों में सक्रियता बढ़ा दी जाए। हमलों की जांच के लिए आईडीएफ और शिन बैट मिलकर काम कर रही है। 

सभी पांच बम टाइमर से लैस थे 
इजराइली पुलिस के मुताबिक, कुल 5 बम एक जैसे थे। सभी टाइमर से लैस थे। बम स्क्वॉड ने निष्क्रिय किए गए बमों को सुरक्षित तरीके से हटाया है। यह चमत्कार ही था कि किसी को भी चोट नहीं आई है। बसें अपना सफर पूरा कर चुकी थीं और पार्किंग में थीं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, बम शुक्रवार सुबह के लिए रखे गए थे। लेकिन गलत तरीके टाइमर सेट होने के चलते गुरुवार रात में ही विस्फोट हो गया। 

undefined

प्रधानमंत्री बेंजामिन ले रहे पल-पल का अपडेट
बसों में हुए धमाके के बारे में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार अपडेट ले रहे हैं। घटनाओं पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। विस्फोट के बाद नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस को वेस्ट बैंक में आतंकी ठिकानों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया है।

विस्फोट का वीडियो 
तेल अवीव में हुए बस विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पार्किंग लॉट में खड़ी बस में अचानक धमाका हुआ। कार भी जलने लगी। पुलिस प्रमुख हेम सर्गारोफ का कहना है क्कि विस्फोटक डिवाइसों में टाइमर लगे थे। ऐसा लग रहा है कि इन डिवाइसों पर कुछ लिखा था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा है कि इन डिवाइस पर Revenge Threat लिखा हुआ था।  सर्गारोफ ने कहा कि हमले में कितने लोग शामिल थे? अभी पता नहीं चल पाया है। 

ch ad
5379487