Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच हो रही जंग के दौरान गाजा में हालात बदतर हो गए हैं। इजराइल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है। गाजा में 71 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। जबकि 290 लोग घायल हो गए हैं। फलिस्तीनियों की मौत पर हमास ने इजराइल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक इज़रायली अधिकारी ने पुष्टि की कि हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद डेफ़, खान यूनिस में हमले का लक्ष्य था।
The Health Ministry in Gaza says 71 people have been killed and 290 injured in an Israeli attack on southern Gaza Strip, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2024
नरसंहार करने का लगाया आरोप
इस घटना को लेकर हमास के एक अधिकारी ने इजराइल पर योजनाबद्ध तरीके से लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया है। हमास सरकार मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने दावा किया कि इजराइली सेना ने पूर्वी गाजा शहर में हजारों फलिस्तीनियों को पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में जाने के लिए निर्देशित किया और उनके पहुंचने पर उन पर गोलियां चला दीं।
इस्राइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस में बरपाया कहर
उधर इजराइल अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख पर निशाना साधा था। इजराइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र में यह हमला किया है। इजराइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद दईफ के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। मोहम्मद दईफ को इस्राइल में सात अक्तूबर 2023 में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। आपको बता दें कि इससे पहले इजराइल में 7 अक्तूबर को हमास ने कहर बरपाया था। उस दौरान 1,200 लोग मारे गए थे। इस वजह इस्राइल और हमास के बीच जंग छिड़ गई थी।