Logo
4B movement: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों के खिलाफ लिबरल महिलाओं ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है। ट्रंप समर्थक पुरुषों के साथ 4 काम न करने की महिलाओं ने कसमें खाई हैं।

4B movement: अमेरिका में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना अमेरिकी महिलाओं को पंसद नहीं आया। यही वजह है कि यहां कि महिलाओं ने ट्रंप को वोट देने वाले और ट्रंप का समर्थन करने वालों के खिलाफ अजीब तरह का विरोध छेड़ दिया है। महिलाओं द्वारा इस विरोध के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। महिलाओं के इस विरोध को 4B मूवमेंट नाम दिया गया है। 

क्‍या है 4B मूवमेंट?
अमेरिकी महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें महिलाएं यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो अगले चार साल तक ऐसे पुरुषों से दूरी बनाकर रखेंगी, जिन्होंने ट्रंप को वोट दिया। विरोध करने वाली महिलाएं दक्षिण कोरिया के एक फेमिनिस्ट मूवमेंट की तर्ज पर ऐसे पुरुषों का बहिष्कार कर रही हैं, जिन्‍होंने चुनाव में ट्रंप को समर्थन दिया।

इसके तहत वो 4 साल तक ऐसे पुरुषों के साथ ना तो डेटिंग करेंगी और ना उनसे शादी करेंगी ना ही उनसे शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगी। इसे ही 4B मूवमेंट कहा जा रहा है।

ट्रंप समर्थकों से नहीं रखेंगी रिश्‍ता
टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई लिबरल महिलाओं ने कहा कि वो ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचाने में मदद करने वाले पुरुषों का 4 साल के लिए बायकॉट कर रही हैं। यानी कि अगले चार साल तक महिलाएं इन पुरुषों को ना तो डेट करेंगी, ना ही शादी करेंगी, ना फिजिकल होंगी और ना ही उनके साथ बच्चे पैदा करेंगी। जाहिर है यह ट्रंप समर्थकों के लिए एक बड़ी मुश्किल है। 

2010 में दक्षिण कोरिया में चला था 4B मूवमेंट
2010 के दशक में दक्षिण कोरिया में 4B मूवमेंट चलाया गया था, जिसमें पुरुषों का बहिष्‍कार किया गया था। दरअसल, कोरियाई भाषा में B का मतलब होता है नहीं।

महिलाएं कमला हैरिस को देखना चाहती थीं राष्ट्रपति
अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी गई। यही वजह है कि इस साल बड़े पैमाने पर महिलाएं कमला हैरिस को जीतते देखना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं ट्रंप की छवि महिला विरोधी की है और उन पर महिलाओं से छेड़छाड़ समेत कई तरह के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। यही वजह है कि महिलाओं ने ट्रंप समर्थकों का बहिष्‍कार करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: Quetta Blast Video: रेलवे स्टेशन पर भीषण ब्लास्ट का वीडियो आया सामने; धमाके में उड़ गई स्टेशन की छत

5379487