Logo
Pakistan Election 2024 Nawaz Sharif Speech: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के पार्टी के लाहौर स्थित कार्यालय में समर्थकों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का भव्य स्वागत किया।

Pakistan Election 2024 Nawaz Sharif Speech: पाकिस्तान में आम चुनावों की गिनती खत्म होने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के मुखिया नवाज शरीफ ने जख्मी पाकिस्तान की बेहतरी के लिए जोड़-तोड़ की सरकार बनाने का ऐलान कर दिया। कुछ दलों के साथ शनिवार को शहवाज गठबंधन को लेकर मीटिंग करेंगे। नवाज ने कहा कि हम बार-बार इलेक्शन नहीं करा सकते हैं। देश को मुश्किल हालात से निकालने में 10 साल लगेंगे। खुशहाल पाकिस्तान ही हमारा इकलौता एजेंडा है। 

पाकिस्तान चुनाव में तीन दलों में कड़ा मुकाबला
बता दें कि नवाज शरीफ शुक्रवार रात छोटे भाई शहवाज शरीफ के साथ लाहौर स्थित पार्टी के केंद्रीय सचिवालय पहुंचे थे। यहां पर बड़ी संख्या में जुटे PML-N कार्यकताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नवाज शरीफ ने 1,71,024 वोटों से अपनी सीट पर जीत हासिल की है। (नतीजों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सपोर्टर निर्दलीय उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर) 

'हमें जख्मी पाकिस्तान को दोबारा खड़ा करना है'
नवाज ने पार्टी मुख्यालय में कहा- ''आई लव यू टू... मैं आज आप लोगों की आंखों में रौशनी और चिंगारी देख सकता हूं। चुनाव आयोग आज नतीजे घोषित कर देगा। आप सभी को बधाई, क्योंकि पीएमएल-एन देश में इकलौती सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हम सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले बहुमत का सम्मान करते हैं। आज हम सभी को जख्मी पाकिस्तान को दोबारा खड़ा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमारे साथ आकर बैठिए। हमारा एक ही एजेंडा है हैप्पी पाकिस्तान और आप सभी जानते हैं कि हमने पहले क्या किया।''

'पाकिस्तान के मुश्किलों से निकालने के लिए साथ आएं'
उन्होंने कहा- ''अब सभी पार्टियों को एक साथ आकर सरकार बनाने और पाकिस्तान को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने की जरूरत है। हम बार-बार इलेक्शन नहीं करा सकते हैं। हम गुरुवार को ही एक साथ मीटिंग कर सकते थे, लेकिन तब तक रिजल्ट सामने नहीं आए थे। संकट के दौर से पाकिस्तान को बाहर निकालने के लिए हर संस्थान को एक होना पड़ेगा। यह सिर्फ हमारे पार्टी समर्थकों का नहीं, हर किसी का पाकिस्तान है। सभी शांति और देश के विकास के लिए काम करें। हमारी अब लड़ना नहीं चाहती है, क्योंकि पाकिस्तान यह सह नहीं पाएगा। देश को स्थायित्व प्रदान करने के लिए कम से कम 10 साल चाहिए।'' 

नवाज ने गठबंधन की जिम्मेदारी छोटे भाई पर छोड़ी 
नवाज शरीफ बोले- ''मैंने आज छोटे भाई शहवाज शरीफ को जिम्मेदारी दी है कि वह पीपीपी के आसिफ अली जरदारी, जेयूआई-एफ के फजलुर्रहमान और एमक्यूएम-पी के खालिद मकबूल सिद्दीकी के पास जाएं और एक गठबंधन सरकार बनाने का न्यौता देकर आएं। शहवाज शरीफ और इरशाद डार शनिवार को इन दलों के साथ नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा करेंगे।''

5379487