PM Modi Guyana Barbados visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में G20 बैठक में शामिल होने के बाद बुधवार(20 नवंबर) को कैरेबियाई देश गुयाना पहुंचे। एयरपोर्ट पर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और प्रधानमंत्री एंटनी फिलिप्स ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया। दाेनों के साथ गुयाना के करीब एक दर्जन कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे।
पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारतीय समुदाय के लोग भी प्रधानमंत्री के स्वागत में बड़ी संख्या में पहुंचे थे। बता दें कि 56 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना में यह पहला दौरा है।
#WATCH | Dr Mohamed Irfaan Ali, President of Guyana along with 4 ministers from Guyana, PM of Grenada and PM of Barbados received Prime Minister Narendra Modi at a hotel in Georgetown, Guyana
— ANI (@ANI) November 20, 2024
PM Modi is on a 2-day visit to Guyana. During his visit, PM Modi will hold a bilateral… pic.twitter.com/mXVaOdy0fP
तीन सम्मान से नवाजे जाएंगे PM मोदी
PM मोदी को गुयाना में तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलेंगे। उन्हें गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस' दिया जाएगा। साथ ही बारबाडोस में उन्हें 'ऑनररी अवॉर्ड ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' से नवाजा जाएगा। इसके अलावा, डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान 'डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर' भी गुयाना में ही प्रदान किया जाएगा। यह सभी सम्मान भारत और कैरेबियाई देशों के गहरे रिश्तों का प्रतीक हैं।
After 56 long years, India’s PM is in Guyana 🇬🇾🇮🇳
— MyGovIndia (@mygovindia) November 20, 2024
Welcomed by the President of Guyana, the PM of Grenada, and the PM of Barbados, this historic visit strengthens global ties.
PM @narendramodi also received the keys to Georgetown from Mayor Alfred Mentore, symbolizing the… pic.twitter.com/ZCJK7qJh4L
भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत
गुयाना के जॉर्जटाउन के एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को और खास बना दिया। गुयाना की कुल आबादी में से 40% लोग भारतीय मूल के हैं। ये भारतीय मूल के लोग PM मोदी से मिलकर बेहद उत्साहित दिखे। प्रधानमंत्री ने इन सभी भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Georgetown, Guyana; received by Dr Mohamed Irfaan Ali, President of Guyana
— ANI (@ANI) November 20, 2024
During his visit, PM Modi will hold a bilateral with President Mohamed Irfaan Ali and will address a special sitting of Guyana's parliament. He will also… pic.twitter.com/prPDE3HSQi
कैरिकॉम-इंडिया शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
PM मोदी अपनी यात्रा के दौरान कैरिकॉम-इंडिया शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन कैरेबियाई देशों और भारत के बीच आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। प्रधानमंत्री गुयाना की संसद की विशेष बैठक को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भारत-गुयाना के रिश्तों को मजबूती देने की कोशिश करेंगे।
#WATCH | Guyana: PM Narendra Modi presented with the ‘Key to the City’ of Georgetown.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
PM Modi is on a 2-day visit to Guyana. During his visit, he will hold a bilateral with President Mohamed Irfaan Ali and will address a special sitting of Guyana's parliament. He will also join… pic.twitter.com/AN62gmgIw6
गुयाना के पास है ऑयल और गैस का भंडार
गुयाना, ऑयल और नेचुरल गैस भंडार के कारण एक उभरता हुआ आर्थिक केंद्र बन रहा है। 2020 में यहां तेल और गैस की खोज के बाद इसकी GDP सालाना 40% की दर से बढ़ रही है। भारत और गुयाना के बीच इस क्षेत्र में साझेदारी को लेकर बातचीत होने की संभावना है। इससे दोनों देशों के व्यापारिक और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives ceremonial welcome and Guard of Honour in Georgetown, Guyana
— ANI (@ANI) November 20, 2024
During his visit, PM Modi will hold a bilateral with President Mohamed Irfaan Ali and will address a special sitting of Guyana's parliament. He will also join leaders from… pic.twitter.com/3cnVzCGOeD
1965 में हुई थी भारत-गुयाना रिश्तों की शुरुआत
गुयाना और भारत के बीच 1965 में रिश्तों की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक इन रिश्तों में लगातार प्रगाढ़ता आई है। इस यात्रा को दोनों देशों के बीच संबंधों में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से ऊर्जा, रक्षा, और तकनीकी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं।
राष्ट्रपति के पूर्वज भी ब्रिटिश जहाज से पहुंचे यहां
गुयाना में भारतीय समुदाय की जड़ें काफी गहरी हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के पूर्वज भी ब्रिटिश जहाज से यहां पहुंचे थे। भारतीय मूल के लोग दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन लोगों की भूमिका को बेहद अहम बताया।
भारत-गुयाना व्यापार के अवसर
2023-24 में भारत और गुयाना के बीच कुल व्यापार 105.97 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहा। इसमें भारत ने 99.36 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया। भारत की ONGC कंपनी भी गुयाना में ऑयल और गैस क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रही है। यह क्षेत्र दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों के लिए अहम साबित हो सकता है।
ये भी पढें: G20 समिट में PM मोदी: वैश्विक नेताओं से मिले, बोले- भूख और गरीबी मिटाने का हल मिलकर ढूंढना होगा
कैरेबियाई देशों के साथ बढ़ते संबंध
कैरेबियाई देशों के साथ भारत के संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं। इस साल की शुरुआत में गुयाना और भारत के बीच क्रूड ऑयल की सोर्सिंग पर समझौता हुआ। इसके अलावा, दोनों देश हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी साझेदारी को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं।
दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं
गुयाना और भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता है। गुयाना के विदेश सचिव रॉबर्ट पर्सौड ने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच एक जरूरी मील का पत्थर बताया। पीएम मोदी के इस दौरे से ऊर्जा, रक्षा, और तकनीकी सहयोग में नए आयाम जुड़ेंगे।