PM Modi On New Orleans attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में हुए आतंकवादी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला करार दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। भगवान इस त्रासदी से उबरने की शक्ति दें।"

पुलिस ने क्या बताया?
यह हमला बुधवार, 1 जनवरी को उस समय हुआ, जब एक शख्स ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए अपनी पिकअप ट्रक को भीड़ में घुसा दिया। सभी लोग उस दौरान नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया। एफबीआई ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया और बताया कि ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और कई विस्फोटक बरामद हुए हैं।

जश्न में पसरा मातम
हमले के बाद न्यू ऑरलियन्स की प्रसिद्ध बॉर्बन स्ट्रीट पर हफरा-तफरी मच गया था। जश्न मना रहे लोगों के बीच खून से लथपथ शव और घायल पड़े हुए थे। हमले के बाद नाइटक्लब और रेस्तरां में लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। इस घटना के कारण नजदीकी सुपरडोम स्टेडियम में होने वाला कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ मैच भी रद्द कर दिया गया।

अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था आरोपी
एफबीआई ने हमलावर की पहचान 42 वर्षीय शमसुद्दीन जब्बार के रूप में की है, जो टेक्सास का निवासी। आरोपी अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था। जांच में पता चला कि ट्रक में पाइप बम सहित कई विस्फोटक उपकरण मौजूद थे, जिन्हें दूर से संचालित करने के लिए तैयार किया गया था। एफबीआई ने कहा कि यह संभावना है कि इस हमले में जब्बार अकेले नहीं था। मामले की जांच जारी है।