PM Modi Singapore Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुंच चुके हैं। पीएम अपने सिंगापुरी समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। सिंगापुर के चांगई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका स्वागत सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले, भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग और अन्य अधिकारियों ने किया।
आज बुधवार (04 अगस्त) को सिंगापुर में अप्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम महाराष्ट्रियन धुन पर ढोल बजाते भी नजर आए। भारत के प्रधानमंत्री के ब्रुनेई की यात्रा पूरी करने के बाद अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम से मिलेंगे और सिंगापुर के नेतृत्व से बातचीत करेंगे। वह सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tries his hands on a dhol. Members of the Indian diaspora welcomed PM Modi on his arrival in Singapore. pic.twitter.com/JBWG5Bnrzk
— ANI (@ANI) September 4, 2024
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी और लॉरेंस वोंग भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। पीएम मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे। सिंगापुर की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ब्रुनेई की आधिकारिक यात्रा पर थे
महिलाओं ने बांधी राखियां
पीएम मोदी के सिंगापुर पहुंचते ही भारतीय मूल की महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी बांधी। यहां पर पीएम से मिलने के लिए भारतीय मूल के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पीएम मोदी को राखी बांधने लगी, जहां पीएम चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ महिलाओं से राखी बंधवाते हुए नजर आए। इस दौरान लोगों ने “मोदी जी अमर रहे” के नारे लगाए। कुछ लोगों ने पीएम मोदी को शॉल पहनाया। यहां पीएम मोदी कई लोगों से मिले और कई भारतीय लोगों से हाथ भी मिलाया। सिंगापुर की संसद भवन में गुरुवार को पीएम मोदी का आधिकारिक स्वागत किया जाएगा और वह राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करेंगे।