Trump Tariff War: अमेरिका में विदेशी कारों के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाड़ियों पर टैरिफ बम फोड़ा है। गुरुवार (27 मार्च) को ट्रम्प ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। US राष्ट्रपति ने कहा-अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से 25% टैरिफ लगेगा जो देश में नहीं बनी हैं। यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। व्हाइट हाउस का दावा है कि ट्रम्प के इस फैसले से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। 100 बिलियन डॉलर टैक्स कलेक्शन की उम्मीद भी है।
2 अप्रैल से लागू होगा नया नियम
ओल ऑफिस में ट्रम्प कहा कि हम उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने जा रहे हैं जो अमेरिका में नहीं बनी हैं। यह नीति घरेलू उत्पादन (Domestic Manufacturing) को बढ़ावा देगी। ट्रम्प ने कहा कि यदि कारें अमेरिका में बनाई जाती हैं तो उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। ये नया इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला 2 अप्रैल से लागू होगा और 3 अप्रैल से इसकी वसूली शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 'मैं चुनावी धोखाधड़ी खत्म कर रहा हूं: राष्ट्रपति ट्रम्प ने US में बदले वोटिंग के नियम; जानिए अब कैसे होगा मतदान
ऑटोमोबाइल कंपनियों को चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत!
व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि इस टैरिफ से हर साल 100 बिलियन डॉलर (8609155000000 रुपए) का रेवेन्यू आएगा। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी दुनिया भर से कम्पोनेंट्स मंगवाती हैं। टैक्स वृद्धि से ऑटोमोबाइल कंपनियों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। उनकी बिक्री घट सकती है। अमेरिकी ग्राहकों को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रम्प का तर्क
ट्रम्प का तर्क है कि टैरिफ से अमेरिका में ज्यादा फैक्ट्रियां खुलेंगी और उनके हिसाब से जो बेतुकी सप्लाई चेन है, उसका अंत होगा। जिसमें अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में ऑटो पार्ट्स और पूरी गाड़ियां बनाई जाती हैं।
चीन को टैरिफ में रियायत
ट्रम्प ने संकेत दिया कि वे चीनी स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर समझौता करने के लिए चीन को टैरिफ में मामूली रियायत दे सकते हैं। ट्रम्प ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वह समझौते की समय सीमा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि 'टिकटॉक के मामले में चीन को किसी न किसी रूप में भूमिका निभानी होगी। शायद स्वीकृति के रूप में और मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे। शायद मैं इसे पूरा करने के लिए उन्हें टैरिफ में थोड़ी छूट दे दूं या कुछ और करूं।