Logo
US Education Department closed: अमेरिकी सरकार शिक्षा पर 238 बिलियन डॉलर (20.05 लाख करोड़) खर्च करती है, लेकिन गुणवत्ता नहीं सुधर रही। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (20 मार्च) को शिक्षा विभाग बंद करने का ऑर्डर जारी किया।

US Education Department closed: अमेरिका में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सख्त फैसला लिया है। गुरुवार (20 मार्च) को उन्होंने शिक्षा विभाग बंद करने के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। कहा, पिछले कुछ सालों से छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा नहीं दे पा रहा थे।  

डोनाल्ड ट्रम्प ने शिक्षा विभाग बंद करने का निर्णय व्हाइट हाउस की उस रिपोर्ट बाद लिया है, जिसमें दावा किया गया कि 8वीं क्लास के 70 फीसदी बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पाते। अमेरिका शिक्षा पर सर्वाधिक बजट खर्च करने वाला देश है। इसके बावजूद रिजल्ट में कई देशों से पीछे है। तमाम प्रयास के बावजूद शिक्षा विभाग में सुधार नहीं हो रहा था।  

अमेरिकी शिक्षकों की तारीफ 
डोनाल्ड ट्रम्प ने आदेश में बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए ग्रांट और फंडिंग प्रोग्राम जारी रहेंगे। अन्य एजेंसियों के जरिए उन तक यह मदद पहुंचाई जाएगी। ट्रम्प ने अमेरिकी शिक्षकों की भी तारीफ की है। कहा, घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी। 

काउंसिल ऑन एजुकेशन ने निंदा की
अमेरिकन काउंसिल ऑन एजुकेशन के अध्यक्ष टेड मिशेल ने डोनाल्ड ट्रम्प के इस निर्णय की निंदा की है। उन्होंने इसे 'राजनीतिक नाटक' बताते हुए कहा, इससे हायर एजुकेशन भी प्रभावित होग। फंडिंग में कमी आएगी और विभागीय कर्मचारियों की संख्या कम होगी। 

20.05 लाख करोड़ का शिक्षा बजट
अमेरिका शिक्षा पर सर्वाधिक बजट खर्च करने वाला देश है। 2024 में अमेरिकी शिक्षा विभाग का बजट 238 बिलियन डॉलर (20.05 लाख करोड़) था। जो कि कुछ देशों की कुल जीडीपी से अधिक है। अमेरिका में शिक्षा विभाग के पास 4,400 कर्मचारी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, शिक्षा विभाग कोई बैंक नहीं है। यह काम अब दूसरी जिम्मेदार संस्था करेगी। शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अब राज्यों और स्थानीय समुदायों को सौंपी जाएगी। 

5379487