US Election 2024 Live: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के रुझान आने शुरू हो गया है। कई राज्यों में वोटिंग खत्म होने के साथ ही नतीजे भी सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझान में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प कमला हैरिस को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। अब तक 25 राज्यों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इनमें से 17 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प ने बढ़त बनाई है, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को 8 राज्यों में जीत मिली है।
शुरुआती नतीजों के मुताबिक, दोनों पार्टियों की स्थिति लगभग वैसी ही है जैसी पहले से अनुमानित थी। जहां डेमोक्रेट्स ने अपने वफादार ब्लू स्टेट्स (Blue States) में मजबूती से जीत दर्ज की है, वहीं रेड स्टेट्स (Red States) में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा बना हुआ है।
Live Updates:
- प्री-वोटिंग में बड़ी भागीदारी
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार प्री-वोटिंग का रिकॉर्ड बना है। अधिकारियों के मुताबिक, 8 करोड़ से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने पहले ही पोस्ट और ईमेल के जरिए वोट डाल दिए हैं। हालांकि, 5 नवंबर को होने वाली आम वोटिंग में कितने नागरिकों ने हिस्सा लिया, इस बारे में अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। प्री-वोटिंग का यह आंकड़ा दर्शाता है कि अमेरिकी नागरिक इस चुनाव में विशेष रुचि ले रहे हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ी है। - फाइनल नतीजे कब आएंगे?
मतदान प्रक्रिया बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे समाप्त होगी, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सामान्यतः अगले दिन तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं। भारतीय समय के अनुसार, अंतिम नतीजे बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक आने की संभावना है। हालांकि, यदि किसी कारणवश वोटों की गिनती में देरी होती है, तो परिणाम घोषित करने में एक-दो दिन का वक्त भी लग सकता है। पिछली बार, 2020 में, गिनती पूरी होने में चार दिन का समय लगा था, जिससे यह संभावना बनी रहती है कि परिणाम में थोड़ा वक्त लग सकता है। - ट्रम्प, हैरिस और बाइडेन की रणनीति
चुनाव नतीजों का इंतजार करते हुए सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रखी है। डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने आलीशान क्लब में परिणाम देखेंगे, जहां उनके सलाहकार, परिवार और पार्टी के प्रमुख डोनर्स उनके साथ होंगे। दूसरी ओर, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस वॉशिंगटन डीसी की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में चुनावी नतीजों पर नजर रखेंगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से ही नतीजे देखने का फैसला किया है। - ट्रम्प ने नतीजों पर क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में मतदान करने के बाद भरोसा जताया कि वे चुनाव जीतेंगे और यह कोई करीबी मुकाबला नहीं होगा। इसी बीच, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि यदि ट्रम्प चुनाव हारते हैं, तो यह अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा क्योंकि लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। ऐसे बयान चुनावी माहौल को और भी गर्म कर रहे हैं और नतीजों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं।
स्विंग स्टेट्स का निर्णय बाकी
हालांकि, सबसे निर्णायक स्थिति उन 7 स्विंग स्टेट्स (Swing States) की होगी, जहां किसी भी पार्टी का पुख्ता जनाधार नहीं है। इन राज्यों के नतीजे आने से पहले किसी भी पार्टी के लिए जीत का दावा करना जल्दबाजी होगा। जैसे ही इन राज्यों के नतीजे सामने आएंगे, राष्ट्रपति पद की दौड़ में कौन आगे है, यह स्पष्ट हो जाएगा। चुनाव विशेषज्ञ मानते हैं कि इन राज्यों में कम वोटों के अंतर के कारण नतीजे में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
कुछ राज्यों में वोटिंग जारी
कुछ राज्यों में मतदान का कार्य अब भी जारी है, और अंतिम नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। कुल 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरल वोट्स (Electoral Votes) के लिए चुनाव हो रहे हैं। भा
संसदीय चुनाव में भी रिपब्लिकन की बढ़त
राष्ट्रपति चुनाव के साथ हो रहे संसदीय चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है। इन नतीजों से संकेत मिल रहे हैं कि ट्रम्प की पार्टी को अमेरिकी संसद में अधिक समर्थन मिल सकता है। राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रम्प और हैरिस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है, और अब तक के नतीजे दोनों पक्षों के लिए संभावनाएं बनाए हुए हैं।
कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रम्प?
अगर कमला हैरिस जीतती हैं, तो वे अमेरिकी इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत उन्हें चार साल बाद फिर से व्हाइट हाउस में वापसी कराएगी। ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं, जबकि कमला हैरिस वर्तमान उप-राष्ट्रपति के पद पर हैं। अब सभी की नजरें आने वाले कुछ घंटों पर हैं, जो यह तय करेंगे कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा।