Logo
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। दुनियाभर के नेताओं ने ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। इनमें भारत, यूक्रेन, इजरायल, जर्मनी समेत कई देश शामिल हैं।

US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने ट्रंप को बधाई दी है। इनमें भारत, यूक्रेन, इजरायल, जर्मनी समेत कई देशों के नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। पढ़िए, डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं...

1 यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए यूक्रेन का समर्थन जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप की 'शक्ति के दम पर शांति' लाने की योजना को समर्थन करता हूं।" जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत की थी और उम्मीद जताई कि यह साझेदारी आगे बढ़ेगी।

2 भारत
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी ने कहा, "मैं डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देता हूं और हम मिलकर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।"

3 इजरायल
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा, "व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी इजरायल-अमेरिका के बीच एक महान गठबंधन की पहचान है। यह बहुत बड़ी जीत है।"

4 चीन
चीन के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि चीन अमेरिका के साथ परस्पर सम्मान के आधार पर काम करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि चीन की नीतियां पहले की तरह बनी रहेंगी।

5 रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ट्रंप को बधाई दी, लेकिन कहा कि पुतिन ट्रंप की नीतियों का मूल्यांकन करने के बाद ही उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई देंगे।

6 फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप को बधाई दी और कहा, "हम मिलकर शांति और समृद्धि के लिए काम करने को तैयार हैं, जैसा कि पहले भी हमने किया था।"

7 तुर्की
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि उनके कार्यकाल में तुर्की और अमेरिका की साझेदारी मजबूत होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्रीय संकटों, जैसे फिलिस्तीन और रूस-यूक्रेन युद्ध, का समाधान निकाला जा सकेगा।

8 ईरान
ईरान की सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि ट्रंप की जीत से अमेरिकी नीतियों में कोई खास बदलाव नहीं आएगा और ईरान पहले की तरह अपने लोगों के लिए तैयार है।

9 पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप को बधाई दी और पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

10 जर्मनी
जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्ज़ ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि जर्मनी और अमेरिका ने समृद्धि और आजादी के लिए लंबे वक्त तक साथ काम किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

11 ब्रिटेन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, "हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्योग के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।"

12 ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव ऑस्ट्रेलिया और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत किया जाएगा।

दुनियाभर से मिल रहे बधाई संदेशों से स्पष्ट है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने वैश्विक मंच पर कई देशों के साथ उनके संबंधों को प्रभावित किया है और कई देशों के नेता उनकी नीतियों को लेकर उम्मीदें तजा रहे हैं।

5379487