Logo
Who is Dr Saveera Parkash in Pakistan: ​​​​​​​पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के हालिया संशोधनों के अनुसार, अब सामान्य सीटों पर पांच प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को शामिल करना अनिवार्य है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होंगे।

Who is Dr Saveera Parkash in Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आम चुनावों का ऐलान हो चुका है। 8 फरवरी को यहां वोट डाले जाएंगे। इस बीच डॉ. सवीरा प्रकाश का नाम सुर्खियों में है। वजह उनका एक हिंदू होना। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और सवीरा 2024 के आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला बन गई हैं। 

सवीरा ने सामान्य सीट से भरा पर्चा
न्यूज एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में हिंदू समुदाय से आने वालीं डॉ. सवीरा प्रकाश ने देश में आगामी आम चुनावों में एक सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सवीरा प्रकाश को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने चुनावी मैदान में उतारा है। उनके पिता ओम प्रकाश भी डॉक्टर रहे हैं। अब रिटायर हो चुके हैं और पिछले 35 वर्षों से पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।

पीपीपी की महिला मोर्चा विंग की महासचिव सवीरा
सवीरा प्रकाश ने बुनेर जिले की पीके-25 सीट से पर्चा भरा है। उन्होंने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। साथ ही वे बुनेर में पीपीपी की महिला मोर्चा विंग की महासचिव हैं। कौमी वतन पार्टी से जुड़े एक स्थानीय राजनेता सलीम खान ने कहा कि सवीरा प्रकाश बुनेर से आगामी आम सीट चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली पहली महिला हैं। 

उम्मीदवार ने पिता को बताया अपना आदर्श
सवीरा प्रकाश ने डॉन को बताया कि वह क्षेत्र के गरीबों के लिए काम करने में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं। उन्होंने 23 दिसंबर (शुक्रवार) को अपना नामांकन पत्र जमा किया था। उन्होंने क्षेत्र में महिलाओं की भलाई के लिए काम करने, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की वकालत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। सवीरा का कहना है कि महिलाओं को खासकर विकास के क्षेत्र में लगातार उत्पीड़ित और नजरअंदाज किया गया है। 

28 हजार से ज्यादा नामांकन हुए
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के हालिया संशोधनों के अनुसार, अब सामान्य सीटों पर पांच प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को शामिल करना अनिवार्य है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होंगे। अब तक 28 हजार से ज्यादा नामांकन हुए हैं। 30 दिसंबर तक नामांकन प्रपत्रों की जांच चल रही है। तीन दिसंबर तक आपत्तियां और दावे दर्ज किए जा सकेंगे। 10 जनवरी को आपत्ति और दावों पर फैसला होगा। 11 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। 12 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 

5379487