Who was Ibrahim Aqil: इजराइल ने शुक्रवार को एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अकील को मार गिराया। यह हमला लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके में हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए। इब्राहिम अकील 1983 में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के मुख्य दोषियों में से एक था। वह हिज्बुल्लाह के प्रमुख आतंकवादी समूह रडवान फोर्स का कमांडर था। इजरायली सेना द्वारा किए गए इस हमले ने एक बार फिर मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा दिया है।
हिज्बुल्लाह का टॉप कमांडर था अकील
इब्राहिम अकील हिज्बुल्लाह का एक टॉप कमांडर माना जाता था। हिज्बुल्लाह ने खुद इसकी पुष्टि की है। हिज्बुल्लाह ने अकील की मौत के बाद उसे "येरुशलम की राह पर शहीद" बताया। हिज्बुल्लाह इब्राहिम अकील को अपने पुराने और विश्वसनीय कमांडरों में से एक मानता था। हालांकि, इजरायली सेना, अमेरिका और दूसरी पश्चिमी ताकतों ने हमेशा उसे एक खतरनाक आतंकवादी माना। अकील वैश्विक आतंकवाद के लिए जिम्मेदार था।
हिज्बुल्लाह के गठन के समय से ही संगठन से जुड़ा
इब्राहिम अकील का जन्म लेबनान के बायकल इलाके में हुआ था, और वह हिज्बुल्लाह के गठन के समय से ही संगठन से जुड़ा हुआ था। उसने हिज्बुल्लाह के लिए कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं। 2008 में उसे हिज्बुल्लाह की सबसे ऊंची सैन्य इकाई 'जिहाद काउंसिल' का सदस्य नियुक्त किया गया। इसके अलावा, वह हिज्बुल्लाह की रडवान फोर्स का प्रमुख कमांडर भी था, जिसने सीरिया में भी कई युद्धों में हिस्सा लिया।
अमेरिका ने घोषित किया था 7 मिलियन डॉलर का इनाम
अकील के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से अमेरिका ने उस पर 7 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने 2015 में उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। उसके बाद उसे वैश्विक आतंकवादी की सूची में भी डाला गया। अकील की मौत से हिज्बुल्लाह के भीतर बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह संगठन के सबसे ताकतवर कमांडरों में से एक था।
हाल के दिनों में मारे गए हैं कई हिज्बुल्लाह कमांडर
हिज्बुल्लाह के कई कमांडर हाल के दिनों में इजराइली हमलों में मारे गए हैं। जुलाई में इजराइल ने एक और हिज्बुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया था, जो संगठन का ऑपरेशन चीफ था। इस तरह के हमलों से इजराइल ने साफ कर दिया है कि वह हिज्बुल्लाह के आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।
लेबनान पर ताजा हमलों से मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव
लेबनान के अधिकारियों ने इस हमले के बाद इजराइल की कड़ी निंदा की है। लेबनान ने इस इसे देश की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। हाल के इन हमलों से लेबनान और इजराइल के बीच तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने इन हमलों को लेकर चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने लेबनान और इजरायल से मध्य पूर्व में शांति बनाए रखने की अपील की है।