Logo
Donald Trump attack: दुनिया भर के नेताओं ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है।

Donald Trump attack: दुनिया भर के नेताओं ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान हुई गोलीबारी पर कहा, "यह केवल डोनाल्ड ट्रंप पर हमला नहीं था। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर हमला था। यह अमेरिका पर हमला था। यह लोकतंत्र पर हमला था, यह सभी लोकतंत्रों पर हमला था।'

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने लेफ्ट विचाराधारा को ठहराया जिम्मेदार
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइल ने इस हमले के लिए वामपंथी (लेफ्ट की) विचारधारा को दोषी ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय वामपंथ की हताशा आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि आज यह अपनी नुकसान पहुंचाने वाली विचारधारा के अंत को देख रहा है। यह खुद को सत्ता में लाने के लिए लोकतंत्र को अस्थिर करने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।" 

इटली की प्रधानमंत्री का बयान
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने ट्रंप पर हमले की निंदा करते हुए कहा, "राजनीतिक बहस में कुछ सीमाएं होती हैं जिन्हें कभी पार नहीं करना चाहिए। यह सभी को याद दिलाता है कि चाहे उनकी विचारधारा कुछ भी हो, राजनीति में गरिमा और सम्मान को बहाल करने की कोशिश करें। हमारे लोकतंत्रों की भलाई के लिए सभी प्रकार की नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट हों। मैं डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों के प्रति एकजुटता व्यक्त करती हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायल हुए और उनके परिवारों के साथ।

क्या बोले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, 'मेरे दोस्त, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बारे में सुनकर मैं बेहद चिंतित हूं। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों, घायलों और अमेरिकी जनता के साथ हैं।'

जापान और रूस की प्रतिक्रिया
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने कहा, 'हमें उस किसी भी रूप की हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए जो लोकतंत्र को चुनौती देती है। मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने कहा, 'मॉस्को का मानना नहीं है कि वर्तमान अमेरिकी प्रशासन डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या के प्रयास के लिए जिम्मेदार है, हालांकि इसने इस हमले को भड़काने वाला माहौल बनाया।'

ब्रिटेन और कनाडा के प्रधानमंत्री ने प्रकट की संवेदनाएं
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने कहा, 'पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रैली में गोलीबारी की घटना से मैं स्तब्ध हूं। किसी भी रूप में राजनीतिक हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और मेरी संवेदनाएं इस हमले के सभी पीड़ितों के साथ हैं।' कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Justin Trudeau) ने कहा, "पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोलीबारी की घटना से मैं दुखी हूं। राजनीतिक हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है। मेरी संवेदनाएं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी रैली में शामिल लोगों और सभी अमेरिकियों के साथ हैं।'

फ्रांसीसी और जर्मन नेताओं की प्रतिक्रिया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ((Emmanuel Macron)) कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रैली में एक दर्शक की मृत्यु हो गई, कई लोग घायल हुए। यह हमारे लोकतंत्रों के लिए एक त्रासदी है। इस घटना से अमेरिकी जनता के साथ फ्रांस की संवेदनाएं और क्रोध साझा करता है।' जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज (Olaf Scholz) ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप पर हमला... घृणित है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी संवेदनाएं भी उन लोगों के साथ हैं जो इस हमले से प्रभावित हुए हैं। ऐसी हिंसा लोकतंत्र को खतरे में डालती है।'

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने क्या कहा‍ ?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) ने कहा, 'यह घटना चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मुझे यह सुनकर राहत मिली कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अब सुरक्षित हैं।' यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा, "ऐसी हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और न ही दुनिया में कहीं भी इसका स्थान है। हिंसा कभी भी प्रबल नहीं होनी चाहिए। मुझे यह जानकर राहत मिली कि डोनाल्ड ट्रंप अब सुरक्षित हैं और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने घटना की निंदा की
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो  (Nicolas Maduro) ने कहा, "हम विरोधी रहे हैं, लेकिन मैं राष्ट्रपति ट्रंप को स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना करता हूं।" ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा(Luiz Inacio Lula da Silva) ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हमले की सभी लोकतंत्र और राजनीति में संवाद के रक्षकों द्वारा कड़ी निंदा की जानी चाहिए। जो हमने आज देखा वह अस्वीकार्य है।' 

5379487