Fathers Murder in Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बेटे ने की अपने ही पिता की हत्या कर दी। सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिस कारण यह झगड़ा शुरू हुआ। आरोप है कि इस झगड़े के बीच पिता ने बेटे पर पत्थर से वार किया, इसके बाद बेटे ने बुजुर्ग पिता के सिर और मुंह पर पत्थर से प्रहार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के शव और घायल बेटे को रात को ही अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मां के शिकायत पर बेटे के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
जानिए क्या था पूरा मामला
सिसोठ गांव की रहने वाली रामकला (मां) ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि वह एक बेटा और दो बेटियों की मां है। उसका बेटा राजेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। वह सोमवार शाम लगभग 7 बजे अपनी ड्यूटी से घर वापस आया था। उस समय उसकी अपने पति रामकिशन ( उम्र 64 साल) के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। उसके बेटे राजेंद्र ने अपने पिता रामकिशन को धमकाया।
महिला ने बताया कि इसके बाद पति रामकिशन ने लड़के को घर में रखा पत्थर उठा कर बेटे के सिर पर मारा। इसे लेकर बेटा राजेंद्र गुस्से में पत्थर उठाकर अपने पिता रामकिशन के मुंह और सिर पर वार करने शुरू कर दिया। पत्थर से लगी चोटों के कारण पिता बेहोश होकर गिर गाया।
पुलिस ने की राजेंद्र से पूछताछ
बुजुर्ग की हत्या के बाद सदर थाना पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। बाद में एसएचओ धर्मवीर ने नागरिक अस्पताल पहुंच कर वहां घायल राजेंद्र से वारदात को लेकर पूछताछ की।
Also Read: नफे सिंह राठी मर्डर की होगी सीबीआई जांच, गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, आठ दिन के रिमांड पर शूटर
पोस्टमार्टम के बाद होगी गिरफ्तारी
वहीं, डीएसपी जमाल खान ने जानकारी दी कि रामकिशन की पत्नी रामकला के बयान पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर की राय पर आरोपी की गिरफ्तारी का फैसला लिया जाएगा।